
बांदा (UP), 07 April 2023। जिले के जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया कि शजर पत्थर को जीआई टैग प्राप्त हो गया है। एक जिला- एक उत्पाद से शजर पत्थर को पहले ही विशेष पहचान मिल चुकी है। जीआई टैग मिलने से इस उद्योग को पंख लगेंगे।
इससे कारोबारी शजर पत्थर को देश-विदेश में पहुंचा सकते हैं। जीआई टैग एक प्रकार की मुहर है, जो किसी भी प्रोडक्ट के लिए प्रदान की जाती है। इस मुहर के प्राप्त हो जाने के बाद प्रोडक्ट को विशेष महत्व प्राप्त हो जाता है। इसके लिए शर्तें हैं कि उस वस्तु का उत्पादन या प्रोसेसिंग उसी क्षेत्र में होना चाहिए, जहां के लिए टैग किया जाना है।
शजर पत्थर कारोबारी नितिन कुमार एव राहुल कुमार जी का कहना है कि इस खबर से कारोबारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। जनपद के शजर को जीआई टैग गुणवत्ता का आश्वासन देता है। इससे शजर कारोबार से आर्थिक समृद्धि को बढ़ावा मिलेगा तथा निर्यात और पर्यटन को भी अधिक गति मिलेगी।
Reporter: Mithlesh Kumar, News Ink New Delhi