
New Delhi, 07 April 2022 : भारतीय जनता पार्टी आज अपना 42 वां स्थापना दिवस मना रही है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस मौके पर पार्टी मुख्यालय में झंडा फहराया। आज ही के दिन 06 अप्रैल 1980 को बीजेपी की स्थापना हुई थी। बीजेपी स्थापना दिवस के अवसर पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। पार्टी की ओर से आज से लेकर 14 अप्रैल तक स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं पार्टी की ओर से इस अवसर शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी।