राजस्थान दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान
— March 31, 2018जयपुर 31 र्माच 2018: दिल्ली में राजस्थानी संस्थाओं की प्रतिनिधि संस्था राजस्थान संस्था संघ द्वारा आयोजित 69 वे राजस्थान दिवस समारोह…
नई दिल्ली : तमिल नाडू के राज्यपाल श्री के रोसैया ने आज नई दिल्ली में उप राष्ट्रपति श्री हामिद अंसारी से मुलाकात किया और उन्हें प्रदेश में हो रही विकास के बारे में औगत कराया। दोनों के बीच एक लम्बी वार्ता चली और श्री हामिद अंसारी ने उन्हें इस बात के लिए धन्यवाद दिया ।